नज़्म

एक गीत – अफ़सर मेरठी की नज़्म

Published by
Afsar Merathi

बाजा बजा
नाज़ों पला
राजा चला
उस पर चढ़ा
आगे बढ़ा
खट खट चला
सरपट चला
आया परी के देस में
ऐसी करी
जादूगरी
बादल फटा
पर्दा हटा
आई परी
गाई परी
पापा उसे
लाया उसे
सौदागरों के भेस में

एक गीत

487
Published by
Afsar Merathi