Categories: कविता

जो पुल बनाएंगे – अज्ञेय की कविता

Published by
Sachchidananda Hirananada Vatsyayan (agyeya)

जो पुल बनाएंगे
वे अनिवार्यत:
पीछे रह जाएंगे।
सेनाएँ हो जाएंगी पार
मारे जाएंगे रावण
जयी होंगे राम,
जो निर्माता रहे
इतिहास में
बन्दर कहलाएंगे..

Published by
Sachchidananda Hirananada Vatsyayan (agyeya)