कविता

आम का पेड़ – आलोक धन्वा की कविता

Published by
Alok Dhanwa

बीसों साल पुराना
यह पेड़ आम का
शाम के रंग का

ज़मीन तक झुक कर
ऊपर उठी हैं इसकी कई डालियाँ
कुछ तने को ऊपर उठाती
साथ-साथ गई हैं खुले में

रात में इसके नीचे
सूखी घास जैसी गरमाहट
नीड़, पक्षियों की साँस
उनके डैनों और बीट की गंध
काली मिट्टी जैसी छाया।

544
Published by
Alok Dhanwa