कविता

क्षमा याचना – अटल बिहारी वाजपेयी की कविता

Published by
Atal Bihari Vajpayee

क्षमा करो बापू! तुम हमको,
बचन भंग के हम अपराधी,
राजघाट को किया अपावन,
मंज़िल भूले, यात्रा आधी।

जयप्रकाश जी! रखो भरोसा,
टूटे सपनों को जोड़ेंगे।
चिताभस्म की चिंगारी से,
अन्धकार के गढ़ तोड़ेंगे।

863
Published by
Atal Bihari Vajpayee