Categories: ग़ज़ल

धुँद में डूबी सारी फ़ज़ा थी उस के बाल भी गीले थे

Published by
Faheem Shanas Kazmi

धुँद में डूबी सारी फ़ज़ा थी उस के बाल भी गीले थे
जिस की आँखें झीलों जैसी जिस के होंट रसीले थे

जिस को खो कर ख़ाक हुए हम आज उसे भी देखा तो
हँसती आँखें अफ़्सुर्दा थीं होंट भी नीले नीले थे

जिन को छू कर कितने ‘ज़ैदी’ अपनी जान गँवा बैठे
मेरे अहद की शहनाज़ों के जिस्म बड़े ज़हरीले थे

आख़िर आख़िर ऐसा हुआ कि तेरा नाम भी भूल गए
अव्वल अव्वल इश्क़ में जानाँ हम कितने जोशीले थे

आँखें बुझा के ख़ुद को भुला के आज ‘शनास’ मैं आया हूँ
तल्ख़ थीं लहजों की बरसातें रंग भी कड़वे-कसीले थे

Published by
Faheem Shanas Kazmi