शेर

इब्न ए सफ़ी के चुनिंदा शेर

Published by
Ibn-e- Safi

लिखने को लिख रहे हैं ग़ज़ब की कहानियाँ
लिक्खी न जा सकी मगर अपनी ही दास्ताँ


चाँद का हुस्न भी ज़मीन से है
चाँद पर चाँदनी नहीं होती


हुस्न बना जब बहती गंगा
इश्क़ हुआ काग़ज़ की नाव


ज़मीन की कोख ही ज़ख़्मी नहीं अंधेरों से
है आसमाँ के भी सीने पे आफ़्ताब का ज़ख़्म


दिल सा खिलौना हाथ आया है
खेलो तोड़ो जी बहलाओ


बिल-आख़िर थक हार के यारो हम ने भी तस्लीम किया
अपनी ज़ात से इश्क़ है सच्चा बाक़ी सब अफ़्साने हैं


डूब जाने की लज़्ज़तें मत पूछ
कौन ऐसे में पार उतरा है


दिन के भूले को रात डसती है
शाम को वापसी नहीं होती


अजीब बात है कीचड़ में लहलहाए कँवल
फटे पुराने से जिस्मों पे सज के रेशम आए


बुझ गया दिल तो ख़राबी हुई है
फिर किसी शोला-जबीं से मिलिए


639

Page: 1 2

Published by
Ibn-e- Safi