कन्हैया लाल कपूर ने किसी शख़्स पर ख़फ़ा होते हुए कहा, “मैं तो आपको शरीफ़ आदमी समझा था।”
“मैं भी आपको शरीफ़ आदमी समझा था।” उस शख़्स ने भी ब्रहमी में बिला सोचे समझे कह दिया, “तो आप ठीक हैं। ग़लतफ़हमी मुझी को हुई।”
कपूर ने निहायत संजीदगी और विनम्रता से क़बूल कर लिया।