Categories: हास्य व्यंग

एक ग़लतफ़हमी का किस्सा

Published by
Kanhaiya Lal Kapoor

कन्हैया लाल कपूर ने किसी शख़्स पर ख़फ़ा होते हुए कहा, “मैं तो आपको शरीफ़ आदमी समझा था।”

“मैं भी आपको शरीफ़ आदमी समझा था।” उस शख़्स ने भी ब्रहमी में बिला सोचे समझे कह दिया, “तो आप ठीक हैं। ग़लतफ़हमी मुझी को हुई।”

कपूर ने निहायत संजीदगी और विनम्रता से क़बूल कर लिया।

1
Published by
Kanhaiya Lal Kapoor