कविता

आज नदी बिलकुल उदास थी

Published by
Kedarnath Agarwal

आज नदी बिलकुल उदास थी।
सोई थी अपने पानी में,
उसके दर्पण पर-
बादल का वस्त्र पडा था।
मैंने उसको नहीं जगाया,
दबे पांव घर वापस आया।

479
Published by
Kedarnath Agarwal