कविता

धूमिल की अन्तिम कविता

Published by
Sudama Pandya 'Dhumil'

शब्द किस तरह
कविता बनते हैं
इसे देखो
अक्षरों के बीच गिरे हुए
आदमी को पढ़ो
क्या तुमने सुना कि यह
लोहे की आवाज़ है या
मिट्टी में गिरे हुए ख़ून
का रंग।

लोहे का स्वाद
लोहार से मत पूछो
घोड़े से पूछो
जिसके मुंह में लगाम है।

धूमिल की अन्तिम कविता

999
Published by
Sudama Pandya 'Dhumil'