Categories: नज़्म

उस रोज़ तुम कहाँ थे

Published by
Tabassum Kashmiri

जिस रोज़ धूप निकली
और लोग अपने अपने
ठंडे घरों से बाहर
हाथों में डाले
सूरज की सम्त निकले
उस रोज़ तुम कहाँ थे

जिस रोज़ धूप निकली
और फूल भी खुले थे
थे सब्ज़ बाग़ रौशन
अश्जार ख़ुश हुए थे
पत्तों की सब्ज़ ख़ुशबू
जब सब घरों में आई
उस रोज़ तुम कहाँ थे

जिस रोज़ आसमाँ पर
मंज़र चमक रहे थे
सूरज की सीढ़ियों पर
उड़ते थे ढेरों पंछी
और साफ़ घाटियों पर
कुछ फूल भी खुले थे
उस रोज़ तुम कहाँ थे

जिस रोज़ धूप चमकी
और फ़ाख़्ता तुम्हारे
घर की छतों पे बोली
फिर मंदिरों में आईं
ख़ुशबू भरी हवाएँ
और नन्हे-मुन्ने बच्चे
तब आँगनों में खेले
उस रोज़ तुम कहाँ थे

जिस रोज़ धूप निकली
जिस रोज़ धूप निकली
और अलगनी पे डाले
कुछ सूखने को कपड़े
जब अपने घर की छत पे
ख़ामोश मैं खड़ा था
तन्हा उदास बेलें
और दोपहर के पंछी
कुछ मुझ से पूछते थे
उस रोज़ तुम कहाँ थे

988
Published by
Tabassum Kashmiri