नज़्म

क्या खा गए – अफ़सर मेरठी की नज़्म

Published by
Afsar Merathi

दौड़ा दौड़ा चूहा आया
और ख़रगोश को बैठा पाया
बोला यूँ आया हूँ भाई
बात ज़रूरी इक याद आई
जानते हो क्या कर बैठे हो
तुम जो अभी खा कर बैठे हो
वो छोटी सी सुनहरी पुड़िया
ये भी समझे अस्ल में थी क्या
चौंका कुछ कुछ कानों वाला
कुछ तो ज़रूर है दाल में काला
बोला चूहे क्या कहता है
आख़िर तेरे जी में क्या है
बोला चोला हो कि छलावा
तुम हो निरे बछिया के बावा
देख के खाते हैं चीज़ें भय्या
तुम जो खा गए था वो ततैया

966
Published by
Afsar Merathi