कविता

धर्म – दुष्यंत कुमार की कविता

Published by
Dushyant Kumar

तेज़ी से एक दर्द
मन में जागा
मैंने पी लिया,
छोटी सी एक ख़ुशी
अधरों में आई
मैंने उसको फैला दिया,
मुझको सन्तोष हुआ
और लगा –-
हर छोटे को
बड़ा करना धर्म है ।

866
Published by
Dushyant Kumar