Categories: ग़ज़ल

दोस्तों ने ये गुल खिलाया था

Published by
Laiq Akbar Sahaab

दोस्तों ने ये गुल खिलाया था
हाथ दुश्मन से जा मिलाया था

आस्तीनों में साँप पाले थे
दूध ख़ुद ही उन्हें पिलाया था

ज़ख़्म कारी बहुत लगा दिल पर
तीर अपनों ने इक चलाया था

बर्क़ माँगी नहीं फ़लक तुझ से
हम ने ख़िर्मन को ख़ुद जलाया था

दिल को ज़ख़्मों से चूर होना था
इश्क़ की राह पर चलाया था

पूछते हो धुआँ हैं क्यूँ आँखें
जाँ की बस्ती में दिल जलाया था

मैं तो भूला नहीं ‘सहाब’ उस को
उस ने कैसे मुझे भुलाया था

1
Published by
Laiq Akbar Sahaab