शेर

माह तलअत ज़ाहिदी के चुनिंदा शेर

Published by
Mah Talat Zahidi

याद के ख़ुशनुमा जज़ीरों में
दिल की आवारगी सी रहती है


हर एक रात के पहलू से दिन निकलता है
वो लोग कैसे सँवर जाएँ जो तबाह नहीं


माह तलअत ज़ाहिदी के शेर


569
Published by
Mah Talat Zahidi