नज़्म

बादल और चाँद – अफ़सर मेरठी की नज़्म

Published by
Afsar Merathi

नीले सागर वाले चाँद
मुझ को पास बुला ले चाँद
बरखा में जाता है कहाँ तू
ले कर शाल दो-शाले चाँद
तारे हैं ये आस लगाए
मुँह पर्दे से निकाले चाँद
बादल का इक हल्का हल्का
मुँह पर आँचल डाले चाँद
गंगा के धारे में उतर कर
फिर कुछ ग़ोते खा ले चाँद
अब्र-ए-सियह में लिपट कर निकला
काली कमली वाले चाँद
ले आया है कहाँ से ये तू
इतने रुई के गाले चाँद
काँप रहे हैं तारे उन को
तू कम्बल में छुपा ले चाँद
बादल के फंदे में न फँसना
सुन ऐ भोले-भाले चाँद

480
Published by
Afsar Merathi