नज़्म

एक कहानी और सुना दो एक कहानी और

Published by
Afsar Merathi

एक कहानी और सुना दो एक कहानी और
एक कहानी एक कहानी अच्छी नानी और
लाल परी आकाश से उतरी
परियों के राजा की पुत्री
एक महल के छत पर आई
छत पर नाची छत पर गाई
ये तो बता दो उस ने दिल में क्या थी ठानी और
एक कहानी एक कहानी अच्छी नानी और
मुल्ला नसरुद्दीन कहाँ हैं
क्या वो किसी के फिर मेहमाँ हैं
उन की बातें कह के हँसा दो
एक दफ़ा फिर आज हँसा दो
अक़्ल को शर्मा देने वाली इक नादानी और
एक कहानी एक कहानी अच्छी नानी और
बाल जला कर देव बुलाओ
उस से कहो इक महल बनाओ
महल में लाखों परियाँ आएँ
और महल ले कर उड़ जाएँ
बढ़ जाए जिस से हमारी कुछ हैरानी और
एक कहानी एक कहानी अच्छी नानी और

543
Published by
Afsar Merathi