एक कहानी और सुना दो एक कहानी और
एक कहानी एक कहानी अच्छी नानी और
लाल परी आकाश से उतरी
परियों के राजा की पुत्री
एक महल के छत पर आई
छत पर नाची छत पर गाई
ये तो बता दो उस ने दिल में क्या थी ठानी और
एक कहानी एक कहानी अच्छी नानी और
मुल्ला नसरुद्दीन कहाँ हैं
क्या वो किसी के फिर मेहमाँ हैं
उन की बातें कह के हँसा दो
एक दफ़ा फिर आज हँसा दो
अक़्ल को शर्मा देने वाली इक नादानी और
एक कहानी एक कहानी अच्छी नानी और
बाल जला कर देव बुलाओ
उस से कहो इक महल बनाओ
महल में लाखों परियाँ आएँ
और महल ले कर उड़ जाएँ
बढ़ जाए जिस से हमारी कुछ हैरानी और
एक कहानी एक कहानी अच्छी नानी और