नज़्म

निन्दिया पूर – अफ़सर मेरठी की नज़्म

Published by
Afsar Merathi

दूर बहुत ही दूर यहाँ से
और इस से भी दूर
नद्दी इक निकली है जहाँ से
और इस से भी दूर
दलदल है गहरी सी जहाँ पर
दलदल से भी दूर
जंगल में है बुढ़िया का घर
जंगल से भी दूर
याद है उस को एक कहानी
है उस में इक हूर
ख़ुद ये है इक मुल्क की रानी
मुल्क है निन्दिया पूर
इस जंगल को देखूँगा मैं
जंगल से भी दूर
हूर के मुल्क में जाऊँगा मैं
या’नी निन्दिया पूर

2
Published by
Afsar Merathi