शेर

चमन लाल चमन के चुनिंदा शेर

Published by
Chaman Lal Chaman

जिन का मक़्सद फ़रेब होता है
वो बड़ी सादगी से मिलते हैं


मौत आएगी उस से मिल लेंगे
अब चलो ज़िंदगी से मिलते हैं


महँगाई में हर इक शय के दाम हुए हैं दूने
मजबूरी में बिके जवानी दो कौड़ी के मोल


चमन लाल चमन के चुनिंदा शेर

984
Published by
Chaman Lal Chaman