शेर

कैफ़ी आज़मी के चुनिंदा शेर

Published by
Kaifi Azmi

पेड़ के काटने वालों को ये मालूम तो था
जिस्म जल जाएँगे जब सर पे न साया होगा


जिस तरह हँस रहा हूँ मैं पी पी के गर्म अश्क
यूँ दूसरा हँसे तो कलेजा निकल पड़े


बेलचे लाओ खोलो ज़मीं की तहें
मैं कहाँ दफ़्न हूँ कुछ पता तो चले


इतना तो ज़िंदगी में किसी के ख़लल पड़े
हँसने से हो सुकून न रोने से कल पड़े


ग़ुर्बत की ठंडी छाँव में याद आई उस की धूप
क़द्र-ए-वतन हुई हमें तर्क-ए-वतन के बाद


जो इक ख़ुदा नहीं मिलता तो इतना मातम क्यूँ
यहाँ तो कोई मिरा हम-ज़बाँ नहीं मिलता


तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो
क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो


बहार आए तो मेरा सलाम कह देना
मुझे तो आज तलब कर लिया है सहरा ने


कोई कहता था समुंदर हूँ मैं
और मिरी जेब में क़तरा भी नहीं


रोज़ बढ़ता हूँ जहाँ से आगे
फिर वहीं लौट के आ जाता हूँ


436

Page: 1 2 3

Published by
Kaifi Azmi