loader image

रोटी और संसद – धूमिल की कविता

एक आदमी
रोटी बेलता है
एक आदमी रोटी खाता है
एक तीसरा आदमी भी है
जो न रोटी बेलता है, न रोटी खाता है
वह सिर्फ़ रोटी से खेलता है
मैं पूछता हूँ–
‘यह तीसरा आदमी कौन है ?’
मेरे देश की संसद मौन है।

550

Add Comment

By: Sudama Pandya 'Dhumil'

© 2023 पोथी | सर्वाधिकार सुरक्षित

Do not copy, Please support by sharing!