शेर

उमर अंसारी के चुनिंदा शेर

Published by
Umar Ansari

उठा ये शोर वहीं से सदाओं का क्यूँ-कर
वो आदमी तो सुना अपने घर में तन्हा था


वही दिया कि थीं आजिज़ हवाएँ जिन से ‘उमर’
किसी के फिर न जलाए जला बुझा ऐसा


875

Page: 1 2

Published by
Umar Ansari