शेर

अख़्तर शीरानी के चुनिंदा शेर

Published by
Akhtar Sheerani

इक दिन की बात हो तो उसे भूल जाएँ हम
नाज़िल हों दिल पे रोज़ बलाएँ तो क्या करें


इन वफ़ादारी के वादों को इलाही क्या हुआ
वो वफ़ाएँ करने वाले बेवफ़ा क्यूँ हो गए


दिल में लेता है चुटकियाँ कोई
हाए इस दर्द की दवा क्या है


मुबारक मुबारक नया साल आया
ख़ुशी का समाँ सारी दुनिया पे छाया


ग़म अज़ीज़ों का हसीनों की जुदाई देखी
देखें दिखलाए अभी गर्दिश-ए-दौराँ क्या क्या


मुझे है ए’तिबार-ए-वादा लेकिन
तुम्हें ख़ुद ए’तिबार आए न आए


इक वो कि आरज़ुओं पे जीते हैं उम्र भर
इक हम कि हैं अभी से पशीमान-ए-आरज़ू!


बजा कि है पास-ए-हश्र हम को करेंगे पास-ए-शबाब पहले
हिसाब होता रहेगा या रब हमें मँगा दे शराब पहले


मुझे दोनों जहाँ में एक वो मिल जाएँ गर ‘अख़्तर’
तो अपनी हसरतों को बे-नियाज़-ए-दो-जहाँ कर लूँ


ग़म-ए-आक़िबत है न फ़िक्र-ए-ज़माना
पिए जा रहे हैं जिए जा रहे हैं


921

Page: 1 2 3 4 5

Published by
Akhtar Sheerani