loader image

गर लौटना – अंजना टंडन की कविता

मन की ग्लानि का पुख़्ता सबूत
अहम् के दायरे में छिपा रहा
तुम्हें गला ना सका
गलने के लिए
पिघलना ज़रूरी था
और
चुक गया था
तुम्हारी
माचिसों का मसाला
जानते हो ना
भरी हुई आँख की रगड़
दरअसल
चिंगारी की तड़प है
जिरह के अंत तक भी
गर सुनाई दे गई
एक निर्दोष अश्रुपूरित कलकल
तो
चले आना सपाट
खोल रखूँगी कपाट
जैसे
किसी अर्थी को विदा कर
गंगोत्री के छींट के बाद
पवित्र हो देह चली आती है
किसी विश्वास के भीतर…

758

Add Comment

By: Anjana Tandon

© 2022 पोथी | सर्वाधिकार सुरक्षित

Do not copy, Please support by sharing!