loader image

प्रेम – अंजना टंडन की कविता

प्रेम
अकेलेपन की उपज नहीं
किसी आकर्षण का दस्तावेज़ भी नहीं,
जैसे
उबाऊ दुपहरी में
टूटे आइने का टुकड़ा ले
आहते में सूरज पकड़ता बच्चा,
पुलक इस ब्रह्माण्ड का
सबसे लोकप्रिय शब्द है
ठीक वैसे जैसे
विस्मय में होने का सुकून,
दोनों का बराबर बने रहना ज़रूरी है,
सम्बन्धों में और सोच में भी,

प्रतिबिम्बित सुकून की लौकिकता है प्रेम!

Add Comment

By: Anjana Tandon

© 2023 पोथी | सर्वाधिकार सुरक्षित

<p style="text-align: center;">Do not copy, Please support by sharing!</p>