loader image

तुम से आप – अशोक चक्रधर की कविता

तुम भी जल थे
हम भी जल थे
इतने घुले-मिले थे
कि एक दूसरे से
जलते न थे।

न तुम खल थे
न हम खल थे
इतने खुले-खुले थे
कि एक दूसरे को
खलते न थे।

अचानक हम तुम्हें खलने लगे,
तो तुम हमसे जलने लगे।
तुम जल से भाप हो गए
और ‘तुम’ से ‘आप’ हो गए।

744

Add Comment

By: Dr. Ashok Chakradhar

© 2023 पोथी | सर्वाधिकार सुरक्षित

Do not copy, Please support by sharing!