आरसी प्रसाद सिंह (19 अगस्त 1911 - 15 नवंबर 1996) का जन्म बिहार के समस्तीपुर ज़िला में रोसड़ा रेलवे स्टेशन से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित बागमती नदी के किनारे एक गाँव 'एरौत' (पूर्व नाम ऐरावत) में हुआ था। 'साहित्य अकादमी पुरस्कार' से सम्मानित आरसी प्रसाद सिंह जी को जीवन और यौवन का कवि कहा जाता है।