अदम गोंडवी (राम नाथ सिंह; 22 अक्टूबर 1947 - 18 दिसंबर 2011) अट्टा परसपुर, गोंडा, उत्तर प्रदेश के एक भारतीय कवि थे। सामाजिक टिप्पणी पर आधारित गोंडवी जी की हिंदी में कविताएँ हाशिए की जातियों, दलितों, गरीब लोगों की दुर्दशा को और भ्रष्ट राजनेताओं और प्रकृति में क्रांतिकारी विचारों के प्रति घृणा को उजागर करती है।