मेहर लाल सोनी (9 फरवरी 1913 - 19 अगस्त 1986), जिन्हें जिया फतेहाबादी के नाम से जाना जाता है , एक भारतीय उर्दू ग़ज़ल और नज़्म लेखक थे। उन्होंने अपने शिक्षक गुलाम कादिर फ़ार्ख अमृतसरी के सुझाव पर ज़िया के ताखल्लुस (नाम दे प्लम) का अर्थ "लाइट" का इस्तेमाल किया।