loader image

हाथ खोल दिए जाएँ

मेरे हाथ खोल दिए जाएँ
तो मैं
इस दुनिया की दीवारों को
अपने ख़्वाबों की लकीरों से
सियाह कर दूँ
और क़हर की बारिश बरसाऊँ
और इस दुनिया को अपनी हथेली पर रखकर
मसल दूँ

मेरा दामन ख़्वाबों के अँधेरे में
फैला हुआ है,
मेरे ख़्वाब फाँसी पर चढ़ा दिए गए,
मेरा बच्चा मेरे पेट से छीन लिया गया,
मेरा घर क़हर-ख़ानों के अस्तबल के लिए
खोल दिया गया,
मुझे बे-ज़ीन घोड़े पर
अँधेरे मैदानों में उतार दिया गया है,
मेरी ज़ंजीर का सिरा किस के पास है?

क़यामत के शोर से पहले
मैं अपनी धज्जियों को समेट लूँ,
अपने बच्चों को आख़िरी बार ग़िज़ा फ़राहम कर दूँ,
और ज़हर का पियाला पी लूँ

मेरी ज़ंजीर खोल दी जाए
उसका सिरा किस के हाथ में है?

Add Comment

By: Azra Abbas

© 2023 पोथी | सर्वाधिकार सुरक्षित

Do not copy, Please support by sharing!