loader image

आदमी की हयात मुट्ठी भर

आदमी की हयात मुट्ठी भर
या’नी कुल काएनात मुट्ठी भर

हाथ भर का है दिन बिछड़ने का
और मिलने की रात मुट्ठी भर

क्या करोगे समेट कर दुनिया
है जो दुनिया का साथ मुट्ठी भर

कर गया किश्त-ए-आरज़ू शादाब
आप का इल्तिफ़ात मुट्ठी भर

और मिलना भी क्या सराबों से
रेत आएगी हाथ मुट्ठी भर

हौसला यूँ न हारते ‘एजाज़’
हो गई थी जो मात मुट्ठी भर

Add Comment

By: Ghani Ejaz

© 2023 पोथी | सर्वाधिकार सुरक्षित

Do not copy, Please support by sharing!