loader image

कितनी सज़ा मिली है मुझे अर्ज़-ए-हाल पर

कितनी सज़ा मिली है मुझे अर्ज़-ए-हाल पर
पहरे लगे हुए हैं मिरी बोल-चाल पर

कहते हैं लोग जोशिश-ए-फ़स्ल-ए-बहार है
फूलों का जब मिज़ाज न हो ए’तिदाल पर

तू अपनी सिसकियों को दबा अपने अश्क पोंछ
ऐ दोस्त छोड़ दे तू मुझे मेरे हाल पर

फिर आज इस्मतों की जबीं है अरक़ अरक़
तोहमत लगी है फिर किसी मरियम-ख़िसाल पर

महसूस बारहा ये हुआ है कि ज़िंदगी
इक बर्फ़ की डली है कफ़-ए-बर्शगाल पर

2

Add Comment

By: Jafar Baluch

© 2023 पोथी | सर्वाधिकार सुरक्षित

Do not copy, Please support by sharing!