loader image

केवल एक बात थी

केवल एक बात थी
कितनी आवृत्ति
विविध रूप में करके तुमसे कही

फिर भी हर क्षण
कह लेने के बाद
कहीं कुछ रह जाने की पीड़ा बहुत सही

उमग-उमग भावों की
सरिता यों अनचाहे
शब्द-कूल से परे सदा ही बही

सागर मेरे ! फिर भी
इसकी सीमा-परिणति
सदा तुम्हीं ने भुज भर गही, गही ।

1

Add Comment

By: Kirti Chaudhary

© 2023 पोथी | सर्वाधिकार सुरक्षित

Do not copy, Please support by sharing!