Categories: ग़ज़ल

सजा रहेगा अँधेरों से ही खंडर मेरा

Published by
Laiq Aajiz

सजा रहेगा अँधेरों से ही खंडर मेरा
इक एक कर के हुआ ख़त्म अब सफ़र मेरा

मिरा मिज़ाज मिरा तर्ज़-ए-ज़िंदगी है जुदा
न हो सकेगा मिरे घर में भी गुज़र मेरा

जो काम आ सके ले जा मिरे अज़ीज़ अभी
ये तेरे सामने हाज़िर है आज सर मेरा

क़लम उठाऊँ कि बच्चों की ज़िंदगी देखूँ
पड़ा हुआ है दोराहे पे अब हुनर मेरा

है ख़ुश्क पत्तों की मानिंद ज़िंदगी ‘आजिज़’
न ख़ानदान है कोई न कोई घर मेरा

360
Published by
Laiq Aajiz