शेर

मह लक़ा चंदा के चुनिंदा शेर

Published by
Mah Laqa Chanda

दिल हो गया है ग़म से तिरे दाग़दार ख़ूब
फूला है क्या ही जोश से ये लाला-ज़ार ख़ूब


संग-ए-रह हूँ एक ठोकर के लिए
तिस पे वो दामन सँभाल आता है आज


बसंत आई है मौज-ए-रंग-ए-गुल है जोश-ए-सहबा है
ख़ुदा के फ़ज़्ल से ऐश-ओ-तरब की अब कमी क्या है


दरेग़ चश्म-ए-करम से न रख कि ऐ ज़ालिम
करे है दिल को मिरे तेरी यक नज़र महज़ूज़


985

Page: 1 2

Published by
Mah Laqa Chanda