शेर

महबूब ख़िज़ाँ के चुनिंदा शेर

Published by
Mahboob Khizan

‘ख़िज़ाँ’ कभी तो कहो एक इस तरह की ग़ज़ल
कि जैसे राह में बच्चे ख़ुशी से खेलते हैं


ये लोग साँस भी लेते हैं ज़िंदा भी हैं मगर
हर आन जैसे इन्हें रोकती है ये दुनिया


ये सर्द-मेहर उजाला ये जीती-जागती रात
तिरे ख़याल से तस्वीर-ए-माह जलती है


हाए फिर फ़स्ल-ए-बहार आई ‘ख़िज़ाँ’
कभी मरना कभी जीना है मुहाल


981

Page: 1 2 3

Published by
Mahboob Khizan