शेर

शेख़ इब्राहीम ज़ौक़ के चुनिंदा शेर

Published by
Muhammad Ibrahim Zauq

याँ लब पे लाख लाख सुख़न इज़्तिराब में
वाँ एक ख़ामुशी तिरी सब के जवाब में


दिखाने को नहीं हम मुज़्तरिब हालत ही ऐसी है
मसल है रो रहे हो क्यूँ कहा सूरत ही ऐसी है


ऐ ‘ज़ौक़’ वक़्त नाले के रख ले जिगर पे हाथ
वर्ना जिगर को रोएगा तू धर के सर पे हाथ


पीर-ए-मुग़ाँ के पास वो दारू है जिस से ‘ज़ौक़’
नामर्द मर्द मर्द-ए-जवाँ-मर्द हो गया


उठते उठते मैं ने इस हसरत से देखा है उन्हें
अपनी बज़्म-ए-नाज़ से मुझ को उठा कर रो दिए


फिर मुझे ले चला उधर देखो
दिल-ए-ख़ाना-ख़राब की बातें


राहत के वास्ते है मुझे आरज़ू-ए-मर्ग
ऐ ‘ज़ौक़’ गर जो चैन न आया क़ज़ा के बाद


रिंद-ए-ख़राब-हाल को ज़ाहिद न छेड़ तू
तुझ को पराई क्या पड़ी अपनी नबेड़ तू


बैठे भरे हुए हैं ख़ुम-ए-मय की तरह हम
पर क्या करें कि मोहर है मुँह पर लगी हुई


अज़ीज़ो इस को न घड़ियाल की सदा समझो
ये उम्र-ए-रफ़्ता की अपनी सदा-ए-पा समझो


968

Page: 1 2 3 4 5 6 7 8

Published by
Muhammad Ibrahim Zauq