शेर

सादुल्लाह शाह के चुनिंदा शेर

Published by
Saadullah Shah

तुम ने कैसा ये राब्ता रक्खा
न मिले हो न फ़ासला रक्खा


मुझ सा कोई जहान में नादान भी न हो
कर के जो इश्क़ कहता है नुक़सान भी न हो


ऐसे लगता है कि कमज़ोर बहुत है तू भी
जीत कर जश्न मनाने की ज़रूरत क्या थी


तू रुके या न रुके फ़ैसला तुझ पर छोड़ा
दिल ने दर खोल दिए हैं तिरी आसानी को


तू न रुस्वा हो इस लिए हम ने
अपनी चाहत पे दायरा रक्खा


अपनी सोचें सफ़र में रहती हैं
उस को पाने की जुस्तुजू देखो


सादुल्लाह शाह के शेर

784
Published by
Saadullah Shah