शेर

उनवान चिश्ती के चुनिंदा शेर

Published by
Unwan Chishti

वो हादसे भी दहर में हम पर गुज़र गए
जीने की आरज़ू में कई बार मर गए


इश्क़ फिर इश्क़ है आशुफ़्ता-सरी माँगे है
होश के दौर में भी जामा-दरी माँगे है


आप से चूक हो गई शायद
आप और मुझ पे मेहरबाँ क्या ख़ूब


मैं किस तरह तुझे इल्ज़ाम-ए-बेवफ़ाई दूँ
रह-ए-वफ़ा में तिरे नक़्श-ए-पा भी मिलते हैं


परेशाँ हो के दिल तर्क-ए-तअल्लुक़ पर है आमादा
मोहब्बत में ये सूरत भी न रास आई तो क्या होगा


हुस्न ही तो नहीं बेताब-ए-नुमाइश ‘उनवाँ’
इश्क़ भी आज नई जल्वागरी माँगे है


मिरी समझ में आ गया हर एक राज़-ए-ज़िंदगी
जो दिल पे चोट पड़ गई तो दूर तक नज़र गई


इस कार-ए-नुमायाँ के शाहिद हैं चमन वाले
गुलशन में बहारों को लाए थे हमीं पहले


कुछ तो बताओ ऐ फ़रज़ानो दीवानों पर क्या गुज़री
शहर-ए-तमन्ना की गलियों में बरपा है कोहराम बहुत


उनवान चिश्ती के शेर

769
Published by
Unwan Chishti