loader image

शिकवा – वफ़ा बराही की नज़्म

शब-ए-वस्ल क्यों हैं रुलाने की बातें
करो कुछ तो हँसने हँसाने की बातें
दिल-ए-ना-तवाँ को मनाने की बातें
नहीं हैं नहीं हाथ आने की बातें
मुनासिब है कुछ इंतिज़ाम-ए-मसर्रत
पिलाओ पिलाओ शराब-ए-मोहब्बत

तुम्ही कह दो कुछ हद है ज़ुल्म-ओ-जफ़ा की
वफ़ा की तरह सारी दुनिया है शाकी
कभी ये अदा की कभी वो अदा की
रही शक्ल अबतर दिल-ए-मुब्तला की
नहीं हैं नहीं हैं मोहब्बत की बातें
हक़ीक़त में ये हैं अदावत की बातें

शिकवा

958
By: Vafa Barahi

© 2023 पोथी | सर्वाधिकार सुरक्षित

Do not copy, Please support by sharing!