loader image

मस्जिद – अख्तर-उल-ईमान की नज़्म

दूर बरगद की घनी छाँव में ख़ामोश ओ मलूल
जिस जगह रात के तारीक कफ़न के नीचे
माज़ी ओ हाल गुनहगार नमाज़ी की तरह
अपने आमाल पे रो लेते हैं चुपके-चुपके

एक वीरान सी मस्जिद का शिकस्ता सा कलस
पास बहती हुई नद्दी को तका करता है
और टूटी हुई दीवार पे चंडोल कभी
गीत फीका-सा कोई छेड़ दिया करता है

गर्द-आलूद चराग़ों को हवा के झोंके
रोज़ मिट्टी की नई तह में दबा जाते हैं
और जाते हुए सूरज के विदाई अन्फ़ास
रौशनी आ के दरीचों की बुझा जाते हैं

हसरत-ए-शाम-ओ-सहर बैठ के गुम्बद के क़रीब
इन परेशान दुआओं को सुना करती है
जो तरसती ही रहीं रंग-ए-असर की ख़ातिर
और टूटा हुआ दिल थाम लिया करती है

या अबाबील कोई आमद-ए-सरमा के क़रीब
उस को मस्कन के लिए ढूँढ लिया करती है
और मेहराब-ए-शिकस्ता में सिमट कर पहरों
दास्ताँ सर्द मुमालिक की कहा करती है

एक बूढ़ा गधा दीवार के साए में कभी
ऊँघ लेता है ज़रा बैठ के जाते-जाते
या मुसाफ़िर कोई आ जाता है वो भी डर कर
एक लम्हे को ठहर जाता है आते-आते

फ़र्श जारोब-कशी क्या है समझता ही नहीं
कल-अदम हो गया तस्बीह के दानों का निज़ाम
ताक़ में शम्अ के आँसू हैं अभी तक बाक़ी
अब मुसल्ला है न मिम्बर न मुअज़्ज़िन न इमाम

आ चुके साहब-ए-अफ़्लाक के पैग़ाम ओ सलाम
कोह ओ दर अब न सुनेंगे वो सदा-ए-जिब्रील
अब किसी काबे की शायद न पड़ेगी बुनियाद
खो गई दश्त-ए-फ़रामोशी में आवाज़-ए-ख़लील

चाँद फीकी सी हँसी हँस के गुज़र जाता है
डाल देते हैं सितारे धुली चादर अपनी
इस निगार-ए-दिल-ए-यज़्दाँ के जनाज़े पे बस इक
चश्म नम करती है शबनम यहाँ अक्सर अपनी

एक मैला सा अकेला सा फ़सुर्दा सा दिया
रोज़ राशा-ज़दा हाथों से कहा करता है
तुम जलाते हो कभी आ के बुझाते भी नहीं
एक जलता है मगर एक बुझा करता है

तेज़ नद्दी की हर इक मौज तलातुम-बर-दोश
चीख़ उठती है वहीं दूर से फ़ानी फ़ानी
कल बहा लूँगी तुझे तोड़ के साहिल की क़ुयूद
और फिर गुम्बद ओ मीनार भी पानी पानी।

Add Comment

By: Akhtar-ul -Iman

© 2023 पोथी | सर्वाधिकार सुरक्षित

Do not copy, Please support by sharing!