loader image

फ़र्क़ – अंजना टंडन की कविता

तुम्हें पंसद थी आज़ादी और मुझे स्थिरता
तुम्हें विस्तार, मुझे सिमटना

तुम
अंतरिक्ष में, हवाओं में
मैदानों में, पहाड़ों पर
कविता लिखते रहे

मैं
नयनों पर, इश्क़ पर
मेहदीं पर, सिंदूर पर
भाग्य सराहती रही

तुम देहरी के बाहर हरापन उगाते रहे
मैं आँगन के पेड़ों को पहचानती रही

बातें आदत की थी या अधिकारों की
खूँटे हम दोनों के थे
फ़र्क़ सिर्फ़ रस्सी की लम्बाई में थे!

857

Add Comment

By: Anjana Tandon

© 2022 पोथी | सर्वाधिकार सुरक्षित

Do not copy, Please support by sharing!