loader image

चल दी जी चल दी

मैंने कहा-
चलो
उसने कहा-
ना
मैंने कहा-
तुम्हारे लिए ख़रीदभर बाज़ार है
उसने कहा-
बन्द
मैंने पूछा-
क्यों
उसने कहा-
मन
मैंने कहा-
न लगने की क्या बात है
उसने कहा-
बातें करेंगे यहीं
मैंने कहा-
नहीं, चलो कहीं
झुँझलायी
क्या-आ है?
मैनें कहा-
कुर्ता ख़रीदना है अपने लिए।
चल दी जी, चल दी
वो ख़ुशी-ख़ुशी जल्दी।

0

Add Comment

By: Dr. Ashok Chakradhar

© 2023 पोथी | सर्वाधिकार सुरक्षित

Do not copy, Please support by sharing!