loader image

जैसा मैंने कहा किया वैसा ही

जैसा मैंने कहा किया वैसा ही
खोले दुख के अंग—
सभी कुछ घायल।
जीवन निरूपम मिला तुम्हें ओ,
किसने उसकी छाल उतारी
किया निर्वसन। छील-छाल कर
श्वेत रंग से दुहा ज़हर
ओ, दुहिता माता खड़ी भगवती
सब सिंगार सिधारे, धरती का
अवलम्ब लिए, कैसी हो
किसकी हो तुम नारी!
जिसकी चर्चा का विष-नगर
बिछाए, सारे मनु सारे कनु
चीख़ रहे हैं कामाख्या की
व्यथा–कथाएँ।

959

Add Comment

By: Doodhnath Singh

© 2022 पोथी | सर्वाधिकार सुरक्षित

Do not copy, Please support by sharing!