जब रेतीले हो जाते हैं
पर्वत टीले हो जाते हैं
तोड़े जाते हैं जो शीशे
वो नोकीले हो जाते हैं
बाग़ धुएँ में रहता है तो
फल ज़हरीले हो जाते हैं
नादारी में आग़ोशों के
बंधन ढीले हो जाते हैं
फूलों को सुर्ख़ी देने में
पत्ते पीले हो जाते हैं
जब रेतीले हो जाते हैं
पर्वत टीले हो जाते हैं
तोड़े जाते हैं जो शीशे
वो नोकीले हो जाते हैं
बाग़ धुएँ में रहता है तो
फल ज़हरीले हो जाते हैं
नादारी में आग़ोशों के
बंधन ढीले हो जाते हैं
फूलों को सुर्ख़ी देने में
पत्ते पीले हो जाते हैं
Do not copy, Please support by sharing!