जो न वहम-ओ-गुमान में आवे
किस तरह तेरे ध्यान में आवे
तुझ से हमदम रखूँ न पोशीदा
हाल-ए-दिल गर बयान में आवे
मेरी ये आरज़ू है वक़्त-ए-मर्ग
उस की आवाज़ कान में आवे
मैं न दूँगा जवाब तू कह ले
जो कि तेरी ज़बान में आवे
ये शब-ए-वस्ल ख़ैर से गुज़रे
तो मिरी जान जान में आवे
हाए क्या हो अभी जो ऐ हमदम
वो सनम इस मकान में आवे
गर खुले चश्म-ए-दिल तो तुझ को नज़र
वो ही सारे जहान में आवे
उस की तारीफ़ क्या करूँ ‘ग़मगीं’
हल-अता जिस की शान में आवे