loader image

इक ज़माना था कि जब था कच्चे धागों का भरम

इक ज़माना था कि जब था कच्चे धागों का भरम
कौन अब समझेगा कदरें रेशमी ज़ंजीर की

त्याग, चाहत, प्यार, नफ़रत, कह रहे हैं आज भी
हम सभी हैं सूरतें बदली हुई ज़ंजीर की

किस को अपना दुःख सुनाएँ किस से अब माँगें मदद
बात करता है तो वो भी इक नई ज़ंजीर की

786

Add Comment

By: Ganesh Bihari Tarz

© 2022 पोथी | सर्वाधिकार सुरक्षित

Do not copy, Please support by sharing!