शेर

राहत इंदौरी के चुनिंदा शेर

Published by
Rahat Indori

मैं मर जाऊँ तो मेरी एक अलग पहचान लिख देना
लहू से मेरी पेशानी पे हिंदुस्तान लिख देना


तेरी महफ़िल से जो निकला तो ये मंज़र देखा
मुझे लोगों ने बुलाया मुझे छू कर देखा


राहत इंदौरी के शेर

969

Page: 1 2 3 4

Published by
Rahat Indori