कोई बे-नाम ख़लिश उकसाए
क्या ज़रूरी है तिरी याद आए
तेरी आँखों के बुलावे की किरन
क्यूँ मिरी राहगुज़र बन जाए
ज़िंदगी दश्त-ए-सफ़र धूप ही धूप
तेरे बिन कैसे कहाँ के साए
कोई बे-नाम ख़लिश उकसाए
क्या ज़रूरी है तिरी याद आए
तेरी आँखों के बुलावे की किरन
क्यूँ मिरी राहगुज़र बन जाए
ज़िंदगी दश्त-ए-सफ़र धूप ही धूप
तेरे बिन कैसे कहाँ के साए
Do not copy, Please support by sharing!